भुवनेश्वर. खंडगिरि पहाड़ियों के पास बीती रात एक मुठभेड़ में कुख्यात ड्रग माफिया शेख जमशेद घायल हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शेख जमशेद भुवनेश्वर के झारपाड़ा क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ राज्य भर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आयुक्तालय की स्पेशल क्राइम यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. जब पुलिस उसे रंगे हाथ पकड़ने पहुँची, तो शेख जमशेद ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शेख के बाएँ पैर में गोली लग गई. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read This: पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा विकास कार्यों के कारण 13 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच 12 ट्रेनें रद्द

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड ने कई अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार या घायल किया है. हाल ही में बिहार के दो लुटेरों को भी इसी प्रकार की कार्रवाई में पकड़ा गया था. संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते पिछले दो महीनों में अब तक पाँच अपराधी या तो घायल हुए हैं या पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
इस मुठभेड़ को पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है.
Also Read This: JP Nadda Odisha Visit: दो दिवसीय दौरे पर कल ओडिशा पहुंचेगें JP Nadda, ओडिशा को मिलने वाली है ये बड़ी सौगात…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें