फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) से फेमस हुई एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) इस समय काफी चर्चा में हैं. मुंबई में फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान उनकी एक हरकत ने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, रैंप वॉक के समय नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को गले लगाया है. जिसके बाद फैंस उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.

नितांशी गोयल ने लिया हेमा मालिनी का आशीर्वाद

बता दें कि गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक फैशन शो में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने शानदार रनवे वॉक करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन जिस चीज ने उनके व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा दर्शाया, वह था अपने सीनियर्स के प्रति उनका सम्मान. नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने नम्रता दिखाते हुए अपने वॉक को रोककर हेमा मालिनी (Hema Malini) के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को गले लगाया है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

सामने आए वीडियो में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने अपना रैंप वॉक रोककर पहली लाइन में लाल रंग की साड़ी पहनकर बैठीं हेमा मालिनी (Hema Malini) के पैर छूने के बाद भावुक हो गईं. उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने सीने पर हाथ रखा और आगे बढ़ गईं. इसके बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से मिलने के लिए आगे बढ़ीं, जो वहीं पास में बैठी थीं. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और कुछ बातें की.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

नितांशी के बारे में अधिक जानकारी

बता दें कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) को किरण राव द्वारा निर्देशित लापता लेडीज (Laapataa Ladies) में अपनी भूमिका के लिए काफी तारीफ मिली. ये फिल्म मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह फूल (नितांशी) और जया (प्रतिभा रांता) नाम की दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं. लापता लेडीज़ के कलाकारों में स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा भी शामिल हैं।