Share Market Updates: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तेज़ी देखने को मिल रही है. दो दिन पहले अमेरिका से यह खबर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगा दिया है. इसके बाद अमेरिकी बाजारों में भी तेज़ी देखी गई थी और अब भारतीय स्टॉक मार्केट में भी जोरदार तेजी नज़र आ रही है.

निफ्टी 50 +412.05 अंक (1.84%) की बढ़त के साथ 22,811.20 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि सेंसेक्स +1,266.39 अंक (1.71%) की तेजी के साथ 75,113.54 पर कारोबार करता नज़र आया.

Also Read This: WhatsApp New Feature: लेटेस्ट फीचर्स की एक झलक, चैट से लेकर चैनल तक, जानिए क्या बदला…

प्री-ओपन ट्रेड में मेटल इंडेक्स 3.5% से ज्यादा उछल गया. इसके अलावा आज टाटा ग्रुप और अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.

उधर, व्हाइट हाउस ने भारत पर 26% टैरिफ को 9 जुलाई तक सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है. टैरिफ पर राहत मिलने से मेटल और फार्मा सहित कई शेयरों में रिलीफ रैली देखने को मिल सकती है.

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत की चेतावनी (Share Market Updates)

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने चेतावनी दी है कि अगर बाजार की स्थिति और बिगड़ती है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. हाल ही में एक पोस्ट में उन्होंने कहा: “अगर बाजार बुरी तरह गिरते हैं, तो निवेशक वर्षों तक इससे दूर रह सकते हैं, जैसा उन्होंने 2008 के बाद किया था.”

उन्होंने उस दौर का भी उल्लेख किया जब 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद 2014 तक भारत में इक्विटी-आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध निवेश की रफ्तार धीमी रही थी.

ब्रोकेरेज फर्म की सलाह: इस फैशन स्टॉक को करें खरीद (Share Market Updates)

Jefferies ने Aditya Birla Fashion पर Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹315 तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अब मुनाफे वाली ग्रोथ पर फोकस कर रही है, M&A (मर्जर एंड एक्विजिशन) को रोक रही है और अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है. FY25-27 के दौरान 10-11% रेवेन्यू और 15% EBITDA CAGR की उम्मीद जताई गई है.

Also Read This: ₹10 से ₹20 लाख के बजट में ये कार है बेस्टस, देखिए SUV, Sedan और MPV की टॉप लिस्ट…