अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में बाघ की दहशत (Tiger Terror) के बीच पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट (Movement of Wild elephants) बना हुआ है। रिहायशी इलाके में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं हाथियों के झुंड ने किसानों की कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है।
मामला जिले के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी क्षेत्र के सतखुरी गांव का है। जहां बीते कुछ दिनों से लगातार हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं बच्चों ने बाहर निकला बंद कर दिया है। हाथियों के झुंड ने किसानों की कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भटक कर इस क्षेत्र में आया था। जो अब भी यहां विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों की निगरानी में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही वन विभाग की टीम लोगों को हाथियों से सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें