पंजाब के खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों के आपसी विवाद के दौरान गोली मारकर सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की हत्या करने के मामले में थाना गोइंदवाल साहिब में कुल 70 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें आप के सरपंच कुलदीप सिंह के अलावा उसके दो भाई राजदीप सिंह, अमनदीप सिंह व दूसरे गुट के अर्शप्रीत सिंह कालू शामिल हैं। पुलिस ने दबिश देकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।
जांच के लिए एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में एसआईटी भी बना दी गई है। गिरफ्तार किए आरोपियों सरपंच कुलदीप सिंह, अर्शप्रीत सिंह कालू, हरपाल सिंह, राजनदीप सिंह बिल्लू, गुरसेवक सिंह पलविंदर सिंह व जोरावर सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
दो करोड़ मुआवजे की घोषणा
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर के परिवार को दो करोड़ की एक्सग्रेशिया ग्रांट देने की घोषणा की है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल कर कहा कि एक करोड़ की ग्रांट प्रदेश सरकार देगी और एक करोड़ का भुगतान पुलिस भलाई बीमा योजना के तहत एचडीएफसी बैंक करेगी।
स्बा भिखीविंड में निवासी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह इस समय थाना गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह व अर्शप्रीत सिंह कालू का गुट 20 दिन से आमने-सामने हो रहा था।
गौरतलब है की बुधवार रात को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर गांव कोट मोहम्मद खां निवासी जशनप्रीत सिंह व सोनूप्रीत कौर ने शिकायत देकर बताया कि दोनों गुट विवाद करते हुए गोलियां चला रहे हैं। इसके बाद एएसआई जसबीर सिंह, डीएसपी अतुल सोनी और सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और देखा सरपंच कुलदीप सिंह और दूसरे गुट के अर्शप्रीत सिंह कालू गुंडागर्दी कर रहे थे।
दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक विवाद के दौरान सरपंच गुट ने पत्थरबाजी की, जिसमें एएसआई जसबीर सिंह की बाजू टूट गई। यही नहीं, सरपंच ने कहा कि पुलिसकर्मियों का लिहाज न किया जाए और इनके हथियार छीनकर इन्हीं पर चला दिए जाएं।

इसके बाद सरपंच के साथी गुरसेवक व पलविंदर सिंह ने हेड कांस्टेबल मंदीप सिंह को पकड़ा और राजनदीप सिंह बिल्लू ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह आगे बढ़े तो सरपंच ने कहा कि अब देखते क्या हो थानेदार को गोली मार दो।
यह सुनते ही बिल्लू ने चरणजीत सिंह के पेट में मारी। यही नहीं, करीब 70 लोगों की भीड़ पुलिस पार्टी पर टूट पड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। डीएसपी के कहने पर बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किए तो आरोपित फरार हो गए।
डीएसपी सोनी ने कहा कि पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की थी लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
कनाडा से लौटेगा बेटा, अंतिम संस्कार
गोली लगने से जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की दोनों बेटियां हाल ही में विदेश से लौटी हैं। बेटा शुक्रवार रात कनाडा से लौटेगा। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
साले गगनदीप सिंह ने मांग की कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व उप राष्ट्रपति श्री कृष्ण कांत के पैतृक गांव कोट मोहम्मद खां में पहली बार ऐसी घटना हुई, जिसने ग्रामीणों को शर्मसार कर दिया है।
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला