Begusarai Lightning Death बेगूसराय। जिले में (Begusarai lightning death) ठनका (आकाशीय बिजली) से एक और मौत हो गई। 9 अप्रैल को ठनका (आकाशीय बिजली) के चपेट में आई एक महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। घटना भगवानपुर थाना अंतर्गत गांव मानोपुर गावं की हैं। मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली संजू देवी (Begusarai lightning death news) के रूप में हुए हैं।

भर्ती कराया गया था…

बतादें कि 9 अप्रैल को ठनका गिरने से जहां एक युवती की मौत हो गई थी वहीं संजू देवी समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जिसकी आज इलाज के दौरान हो गई। घटना के संबंध में मृतक के दामाद राहुल देव ने बताया की उनकी सास 09 अप्रैल को अपने खेत गेहूं काटने जा रही थी तभी ठनका गिरने से उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जिनकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई

इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं और आगे की कारवाई में जुट गई हैं। बताते चले की पुरे जिला में ठनका से मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई हैं।