गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन परिसर की दीवारों पर हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्र बनाए गए हैं। जिस पर कुछ लोग खुलेआम पेशाब कर रहे हैं।
आस्था के साथ सीधा खिलवाड़
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और इसे आस्था के साथ सीधा खिलवाड़ बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रशासन से कड़ी नाराज़गी जताते हुए मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए और वहां उचित व्यवस्था की जाए ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो। लोगों का कहना है कि धार्मिक प्रतीकों का इस तरह अपमान न केवल अनुचित है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी चोट पहुंचाता है।
READ MORE : ‘काशी हमार हौ, हम काशी के हौ’, PM मोदी ने 3900 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- वाराणसी में विकास का रथ दौड़ रहा
जनता की ओर से रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है कि वहां सफाई, जागरूकता और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।फिलहाल रेलवे की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें