रवि रायकवार, दतिया। पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सान्निध्य में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। पण्डोखर धाम में धूमधाम के साथ निकलने वाली मंगल कलश यात्रा के साथ ही आज से श्रीराम महायज्ञ एवं पण्डोखर धाम महोत्सव का आगाज होगा।
पण्डोखर धाम के संस्थापक एवं ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 1111 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और 29 वें पण्डोखर धाम महोत्सव की शुरुआत होगी। पण्डोखर ग्राम में स्थित अतिप्राचीन पाण्डव शक्ति पीठ श्री बालाजी मंदिर में विराजमान श्री हनुमानजी पण्डोखर सरकार, आश्रम में विराजमान संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान जी महाराज की महाआरती पश्चात दोपहर 3 बजे मंगल कलश यात्रा ढोल ढमाकों, बैंड बाजों, लेजम अखाड़ों, डमरू दल और झांकियों के साथ पुष्पावती (पहुज) नदी की ओर प्रस्थान करेगी। पुष्पावती के तट पर श्रीराम महायज्ञ के मुख्य यजमान गुरुशरण महाराज सपत्नीक भक्तों के साथ विधि – विधान पूर्वक पूजन कर जल कलश भरेंगे। तत्पश्चात हजारों महिलाएं अपने सिर पर जल कलश धारण कर नगर भ्रमण करते हुए आश्रम स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी।
मंगल कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत
कलश यात्रा में सागर से आए “छत्रसाल अखाड़ा दल” के उस्ताद सिद्धार्थ शर्मा के निर्देशन में अखाड़े के कार्यकर्त्ता बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट और लेजम कला का प्रदर्शन करते हुए चले। वहीं बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध “शंभू डमरू दल” के उस्ताद मयंक पटेल के निर्देशन में दल के कार्यकर्त्ता अपनी डमरू ताशे कला का प्रदर्शन करते हुए मंगल कलश यात्रा के साथ चलेंगे। कलशयात्रा में अयोध्या के रामलला सहित श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमानजी एवं भोलेनाथ अभिनीत झांकियों के साथ नाचते गाते श्रद्धालु भक्तों की भीड़ और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों क्षेत्रवासी भाग लेंगे। पण्डोखर ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार शर्मा और ग्रामवासियों ने मंगल कलश यात्रा का स्वागत किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें