कुंदन कुमार, पटना. कांग्रेस कार्यकर्ता आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को सदाकत आश्रम से सैकड़ों की संख्या में निकलकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले, जिन्हें पटना के राजापुर पुल पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें मुख्यमंत्री आवास जाने से रोक दिया. मौके पर मौजूद कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार और NSUI के कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाया वाटर कैनन
इस दौरान पटना पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया. सीएम आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले समझाया बुझाया गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास जाने का जिद करने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें रोकने का काम किया. इस दौरान पटना की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन देखने को मिला.
नीतीश मुर्दाबाद के लगाए नारे
कांग्रेस के कार्यकर्ता जब गिरफ्तारी दे रहे थे तो, उस समय वह लगातार नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता यह भी नारा लगा रहे थे कि नीतीश सरकार जब-जब डरता है, पुलिस को आगे करता है. इस तरह के नारे के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी है. अभी भी मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पटना के राजापुर पुल पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार चुनाव में एक और पार्टी दिखाएगी दम,जल्द होगी पार्टी के नाम की घोषणा,पटना में करेंगे बड़ी रैली…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक