Congress Removed Alok Sharma And Ajay Yadav: कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद अधिवेशन के दौरान पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव के संकेत दिए थे। अब कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पंजाब प्रभारी महासचिव आलोक शर्मा को AICC के सैक्रेटरी पद से हटा दिया है। वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अजय यादव को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के ओबीसी राष्ट्रीय प्रभारी के पद से हटा दिया है।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष ने आलोक शर्मा को पंजाब प्रभारी महासचिव से संबद्ध एआईसीसी सचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। वह एआईसीसी मीडिया पैनलिस्ट के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। दरअसल आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए आलोक शर्मा को एआईसीसी सचिव पद से हटा दिया गया है। शर्मा को उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। 

Siemens Ceo Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में परिवार सहित सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की मौत, कुछ दिन पहले भारत आए थे, देखें कलेजा फटने वाला वीडियो

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता कैप्टन अजय यादव को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के ओबीसी राष्ट्रीय प्रभारी के पद से हटा दिया है। पार्टी ने उनकी जगह डॉ. अनिल जयहिंद को तत्काल प्रभाव से नया प्रभारी नियुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मिली करारी हार के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। यह एक्शन गुजरात में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक बाद लिया गया है।

‘लता मंगेशकर का परिवार लुटेरों का गिरोह…’, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आखिर क्यों कहा ऐसा? जानें क्या है पूरा मामला

 कैप्टन अजय यादव।

इस फैसले के बाद पार्टी में कलह की खबरें भी आनी शुरू हो गई है। फैसले को लेकर कैप्टन अजय यादव ने पार्टी के प्रति नाराजगी जताई है और इसे साजिश का हिस्सा करार दिया है। कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा, “मैं धन्यवाद करता हूं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिन्होंने 3 वर्ष तक मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। मैंने बतौर अध्यक्ष अपनी कार्य कुशलता से कार्य किया। मैं डॉ. अनिल जय हिंद को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पिछड़ा वर्ग के लिए कार्य करेंगे और हमारे नेता राहुल गांधी की जो विचारधारा है, उसको आगे लेकर जाएंगे।

पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

अजय यादव ने दिया था इस्तीफा

दरअसल लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम से टिकट नहीं मिलने और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित उपेक्षा से नाराज चल रहे अजय यादव ने राहुल गांधी की मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उनकी रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाए थे। इस बात से आहत कैप्टन अजय यादव ने कुछ घंटों बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर इशारों में राहुल गांधी पर निशाना भी साधा था।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m