लखनऊ. सोलर प्लांट्स को लेकर प्रदेश में राजनीति जारी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार ने सोलर प्लांट की सुध लेने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सूरज क्या आज देखा है जो सोलर एनर्जी का ख्याल सत्ता में 8 साल रहने के बाद आया है?

अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए सरकार से कई सारे सवाल किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ‘2027 में जिनकी सत्ता का सूरज अस्त होनेवाला है वो उप्र में सौर ऊर्जा का झूठा वादा कर रहे हैं. जुमलाई-भाजपाई की बातों पर अब जनता खुद सवाल कर रही है कि- सूरज क्या आज देखा जो सोलर एनर्जी का ख़्याल सत्ता में 8 साल रहने के बाद आया?’
इसे भी पढ़ें : बाजयेपी कचौड़ी भंडार में GST का छापा, टीम को मिली भारी अनियमितताएं, पिछले पांच साल का रिकॉर्ड खंगाल रही टीम
अखिलेश के सवालों की सूची में अगला सवाल उन्होंने जनता के हवाले से किया कि ‘जो सोलर प्लांट्स सपा सरकार में कन्नौज, उन्नाव, सीतापुर और अन्य जगह बने थे उनकी देखरेख-उनके रखरखाव की कोई भी व्यवस्था क्यों नहीं करी? सपा सरकार में बने लेकिन भाजपा सरकार में बंद पड़े सोलर प्लांट्स को चलाने की क्या योजना बनी है और इसके लिए कितना बजट दिया गया है? क्या राजनीतिक फ़ायदा उठाने के लिए नये सोलर प्लांट्स घुमाफिराकर अपने लोगों को ही नहीं दिये जा रहे हैं? क्या नये सोलर प्लांट्स लगाने के पीछे कमीशन या चंदा वसूली की भाजपाई चाल सक्रिय है?’
ये सब गोरखधंधा ऊपरी मिलीभगत से हो रहा है- अखिलेश
उन्होंने आगे लिखा कि ‘क्या गारंटी है कि इन नये सोलर प्लांट्स की भाजपा सरकार उपेक्षा नहीं करेगी? क्या भाजपा सरकार ने उस अधिकारी के बारे में पहले से जांच-पड़ताल कर ली है जो अरबों-खरबों की इस महाघोटाला योजना को शुरू करवायेगा लेकिन 5% एडवांस कमीशन नहीं मांगेगा या ये सब गोरखधंधा ऊपरी मिलीभगत से छुप्पमछुप्पा हो रहा है. सूरज ढलने से पहले… आज ही भाजपा सरकार इसका उत्तर दे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें