रायपुर. जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चन्द्राकर पर निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. जीआर चन्द्राकर को निर्वाचन कार्य से अलग कर दिया गया है. अब चुनाव से जुड़ी गतिविधियों की शिक्षकों की ड्यूटी सहित अन्य कार्य में कोई हस्तक्षेप चंद्राकर नहीं कर पाएंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप है कि वह पक्षपात तरीके से विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में निर्वाचन आयोग पूरी सक्रियता का परिचय दे रहा है. आयोग निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश के साथ आवश्यक निर्देश भी दे रहा है ताकि चुनावों को निर्विघ्न सपंन्न किया जा सके.ऐसे में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.