अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) के धनोरा स्थित हनुमंता शुगर मिल में 25 फीट ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मजदूर बिना सेफ्टी के काम कर रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास योजना की किस्त के बदले मांगी थी घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई  

मामला बैतूल के जीन गांव स्थित हनुमंता शुगर मिल का है। जहां टिन शेड खोलने के दौरान संतुलन बिगड़ने से मजदूर इरफान मंसूरी 25 फीट ऊंचाई से गिर गया। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हरदा जिले के खातेगांव का निवासी है।

MP में फार्मेसी के बाद मेडिकल स्टोर खोलने भटक रहे युवा: ऑफिस में मौजूद नहीं रहते रजिस्ट्रार, पंजीयन और लाइसेंस रिन्यू के लिए 2 साल से लगा रहे चक्कर

घटना की सूचना पर मौके कर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। वहीं हनुमंता शुगर मिल प्रबंधन मामले को रफा-दफा करने में जुटा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H