अजय शास्त्री, बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को बेगूसराय में जलकुंभी शिल्प परियोजना का उद्घाटन किया। भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर पंचायत में यह जलकुंभी शिल्प परियोजना का प्रारंभ किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह नगर विधायक कुंदन कुमार परियोजना निदेशक वीणा राव संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
जीविका दीदियों को रोजगार देना लक्ष्य
इस अवसर पर गिरिराज सिहं ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार की मुहिम है कि जीविका दीदियों को रोजगार मिले। इसी को लेकर जलकुंभी शिल्प परियोजना का शुरुआत किया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से 210 ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जलकुंभी शिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग कर कारीगरों के लिए नए अवसर खुलेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह कार्यक्रम न केवल कारीगरों को कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त करेगा, बल्कि शिल्प क्षेत्र में स्थिरता को भी बढ़ावा देगा। इस सफल पहल को भविष्य में बिहार के अन्य हिस्सों और पूरे देश में भी दोहराया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) और वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त कार्यालय की सराहना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें