Nalanda Crime: नालंदा में आज शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बमदाश मौके से फरार हो गए. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब के पास की है. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी का माहौल है.

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तारा बिगहा गांव निवासी भूषण यादव के रूप में की गई. वर्तमान में वह हिलसा बस स्टैंड के पास रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. हत्या के कारण को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि मृतक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हिलसा, थरथरी और परवलपुर थाना में पहले से केस दर्ज हैं.

जांच के लिए पहुंची FSL की टीम

स्थानीय लोगों की माने तो घटना के समय बुजुर्ग पैदल जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने पीछे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस गोलीकांड से मौके पर भगदड़ का माहौल हो गया.

हादसे को लेकर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतक का लंबा आपराधिक इतिहास था. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटकार उसे अपने साथ ले गई है.

ये भी पढ़ें- बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाता था घर, उनकी मां से लड़ाने लगा आशिकी, बीती रात घर बुलाकर पति-पत्नी ने युवक पर तलवार से किया जानलेवा हमला