हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की जानी-मानी समाजसेवी और पद्मश्री से सम्मानित जनक पलटा के बैंक खाते से करीब 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने यह रकम चुपचाप दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी थी। मामला में अब सीबीआई ने आरोपी बैंक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला जून 2020 का है, जब जनक पलटा ने एसबीआई की बिचौली मर्दाना शाखा में स्पेशल टर्म डिपॉजिट कराया था। लेकिन इसी दौरान बैंक में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे ने धोखे से यह रकम दूसरे खातों में भेज दी।

दरअसल जांच में पता चला कि डोंगरे ने रकम का बड़ा हिस्सा पंकज जीनवाल नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया और फिर वहां से 10 लाख रुपए निकाल भी लिए। डोंगरे ने बैंक रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए जीनवाल के खाते में अपना मोबाइल नंबर अपडेट किया ताकि ओटीपी खुद प्राप्त कर सके। इसके बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पूरी रकम निकाल ली गई। मामला तब खुला जब बैंक की इंटरनल टीम ने ऑडिट के दौरान लेन-देन में गड़बड़ी पकड़ी। आर्थिक अनियमितताओं की पुष्टि के बाद बैंक प्रबंधन ने सीबीआई को सूचना दी। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H