राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) की धूम देखने को मिल रही है। हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनि पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। कहते हैं कि हनुमान जी की विधिवत से पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं मध्य प्रदेश में भी बड़े ही धूम धाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है।
मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता
मध्यप्रदेश में आज हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसी बीच इंदौर स्थित प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर खास आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को बृजधाम की थीम पर सजाया जा रहा है। वहीं भोपाल से साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला मंगाई गई है। जो भगवान हनुमान को अर्पित की जाएगी। साथ ही मथुरा से बाबा की विशेष पोशाक भी तैयार करवाई गई है।
भोपाल में भी भव्य आयोजन
राजधानी भोपाल में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। धार्मिक कार्यक्रमों और अनुष्ठानों के साथ शोभायात्राएं भी निकाली जा रही हैं। शाम 5:30 बजे से मां काली मंदिर से हिंदू एकता शोभा यात्रा निकलेगी, जिसका समापन भव्य महाआरती और भंडारे के साथ किया जाएगा।
वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वोच्च माने जाने वाले महाकालेश्वर मंदिर में भी आज हनुमान जयंती की पावन सुबह एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। शनिवार तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही विशेष पूजन और भस्म आरती की गई। इस मौके पर भगवान महाकाल को बजरंगबली के रूप में श्रृंगारित किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच
CM डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा मारुति नंदन की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे, रामदूत श्री हनुमान जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भाव से हम प्रेरित होकर विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि में योगदान दें, यही प्रार्थना है। जय बजरंगबली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें