Upcoming IPO Details: जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड (Jain Resource Recycling Limited) ने सेबी के पास आईपीओ के लिए DRHP जमा किया है, जिसके अनुसार यह 2000 करोड़ रुपए का आईपीओ (Upcoming IPO Details) होगा. यह 500 करोड़ रुपए के नए इश्यू और 1500 करोड़ रुपए (Upcoming IPO) के ऑफर फॉर सेल (offer for sale) का संयोजन होगा.
पब्लिक ऑफरिंग (public offering) का लगभग 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, लगभग 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.
Also Read This: Upcoming IPO Details: पैसा कमाने का शानदार मौका, इन 4 कंपनियों के आने वाले हैं आईपीओ, हजारों करोड़ जुटाने की योजना…

Jain Resource Recycling Limited को 25 फरवरी 2022 को कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. हालांकि, इस व्यवसाय की नींव वर्ष 1953 में Jain Metal Rolling Mills नामक एक साझेदारी फर्म के रूप में रखी गई थी. कंपनी अलौह धातुओं के पुनर्चक्रण और विनिर्माण में लगी हुई है.
कंपनी की product रेंज में शामिल हैं (Upcoming IPO Details)
सीसा और सीसा मिश्र धातु सिल्लियां, तांबा और तांबा सिल्लियां, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम मिश्र धातु. जैन रिसोर्सेज रीसाइक्लिंग लिमिटेड की तीन रीसाइक्लिंग इकाइयाँ SIPCOT औद्योगिक एस्टेट, गुम्मिडिपुंडी, चेन्नई में स्थित हैं. यहाँ विभिन्न प्रकार के धातु स्क्रैप जैसे तांबा स्क्रैप, सीसा स्क्रैप और एल्यूमीनियम स्क्रैप का प्रसंस्करण किया जाता है.
इसके अलावा, कंपनी ने 19 अगस्त 2024 को शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (SAIF-ज़ोन), UAE में अपनी सहायक कंपनी JIGV के माध्यम से एक स्वर्ण शोधन इकाई भी चालू की है.
कंपनी अपने उत्पादों की आपूर्ति लेड-एसिड बैटरी, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, पिगमेंट और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में करती है.
वेदांता लिमिटेड-स्टरलाइट कॉपर, एल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, यश रिसोर्सेज रीसाइक्लिंग लिमिटेड, मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन (RtM जापान), निसान ट्रेडिंग कंपनी इसके ग्राहकों में से हैं.
कंपनी की वैश्विक बाजार में भी अच्छी पकड़ है. इसके क्लाइंट सिंगापुर, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में हैं. वर्ष 2024 के पहले छह महीनों (30 सितंबर 2024 तक) में कंपनी के कुल रेवेन्यू का 50.06% हिस्सा केवल निर्यात से आया.
Also Read This: Share Market Holiday: लगातार 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, अब सीधे 15 अप्रैल को खुलेगा, जानिए क्या है वजह…
वर्ष 2022, 2023 और 2024 में भी कंपनी की आधी से अधिक कमाई विदेशों से हुई. वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 3107.53 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 4484.84 करोड़ रुपये हो गया.
इसी तरह वित्त वर्ष 23 में टैक्स के बाद मुनाफा 91.81 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 163.83 करोड़ रुपये हो गया. चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू 2909.11 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद मुनाफा 112.15 करोड़ रुपये है.
डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कमलेश जैन इस कंपनी के प्रमोटर हैं.
Also Read This: एक्शन मोड में SEBI: स्टॉक टिप्स के नाम पर सोशल मीडिया में फ्रॉड…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें