IPL 2025 KKR vs CSK: केकेआर ने जीत के साथ बनाया ये नया रिकॉर्ड
कोलकाता ने चेन्नई को हराकर एक खास रिकॉर्ड बना लिया.
उसने में 100 रनों का लक्ष्य मिलने पर आईपीएल की तीसरी सबसे तेज जीत दर्ज की है.
आरसीबी और केकेआर के एक मैच में 112 रनों का टारगेट मिला था.
यह मुकाबला 2015 में खेला गया था. आरसीबी ने यह 9.4 ओवरों में जीत लिया था.
इसी तरह हैदराबाद ने एक मैच में 9.4 ओवरों में जीत दर्ज की थी.
अब केकेआर ने 10.1 ओवरों में मैच जीत लिया.
एक्शन मोड में SEBI: स्टॉक टिप्स के नाम पर सोशल मीडिया में फ्रॉड…
Learn more