लखनऊ। UP Police Training : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। ज्वॉइनिंग डेट का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कैरेक्टर वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की तारीख फिक्स कर दी है। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय ने आईजी स्थापना ने कार्यक्रम जारी किया है।

21 अप्रैल से चिकित्सा परीक्षण

बताया जा रहा है कि इसी महीने की 21 तारीख को मेडिकल एग्जामिनेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन शुरू होगा। जब ये दोनों चीजे संपन्न हो जाएगी तो जून महीने से सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। चुने गए अभ्यर्थियों को 21 जुलाई से ट्रेनिंग सेंटर्स भेजा जाएगा। जहां 9 महीने तक उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती निकाली थी।

READ MORE : पूर्व विधायक विनय शंकर की रिमांड खत्म : ED ने 60 से अधिक बेनामी संपत्तियों को लेकर की पूछताछ, सपा नेता ने कही ये बात

पुलिस भर्ती-टाइमलाइन

● 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए थे आवेदन।

● 60,244 पदों के सापेक्ष 48,17,441 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था।

● 23 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के मध्य (कुल 05 दिवस, प्रतिदिन 02 पाली में) प्रदेश के 67 जनपदों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी लिखित परीक्षा।

● 21 नवम्बर 2024 को लिखित परिक्षा परिणाम घोषित।

● अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण- दिसंबर, 2024 के तीसरे सप्ताह में।

● शारीरिक दक्षता परीक्षा- जनवरी, 2025 के तीसरे सप्ताह में।

● सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मार्च 2025