सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के तुरकौलिया में आज शनिवार (12 अप्रैल) को दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 51 जोड़े दूल्हे-दुल्हन का सामूहिक विवाह कराया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव के अध्यक्षता में हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजद विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मेयर प्रति कुमारी पहुंची थी।
हजारों लोगों के बीच संपन्न हुआ कार्यक्रम
इस सामूहिक विवाह को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जहां दूल्हे को रथ पर बिठा कर गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ बारात निकाली गई और फिर कार्यक्रम स्थल पर दूल्हे-दुल्हन पहुंचे। कार्यक्रम में हजारों लोगों के बीच जयमाला और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भेंट स्वरूप दिया गया घरेलू सामग्री
इस सामूहिक विवाह करा रहे सामाजिक संगठन के द्वारा दूल्हा-दुल्हन को भेंट स्वरूप घरेलू उपयोग के लिए सभी सामग्री दिया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि, इस सामूहिक विवाह कराने का मकसद है कि आज भी कुछ ऐसे गरीब परिवार है जो अपने बेटी का व्याह दहेज़ देकर करने में असमर्थ हैं। इस लिए समाज से दहेज़ जैसे कुरीति को मिटाने के लिए ऐसे कार्यकम का आयोजन कराया गया है।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: शौच करने निकली थी छात्रा, बस में फंदे के सहारे लटका मिला शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें