Buxar Crime: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी की खबरें लगभग हर रोज सामने आती रहती हैं. आलम यह है कि जब पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करने जाती है, तो शराब माफिया उनपर हमला करने से भी नहीं डरते हैं. ताजा मामला बक्सर से सामने आया है, जहां शराब माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.
उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग
दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के पार से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए तीन सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची थी. जैसे ही तस्करों ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा, वे अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चलाते हुए फरार हो गए. हालांकि इस घटना में सभी पुलिस वाले सुरक्षित हैं.
मौके से पुलिस ने दो बोरा अवैध शराब और एक नीली रंग की पल्सर बाइक बरामद की है. बाइक के पीछे ‘छात्र संघ’ लिखा हुआ था. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि, कुछ तस्करों की पहचान कर ली गई है. जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: शौच करने निकली थी छात्रा, बस में फंदे के सहारे लटका मिला शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें