कुंदन कुमार, पटना. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जिग्नेश मेवानी आज शनिवार (11 अप्रैल) को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत कई नेता मौजूद रहे.
इस दौरान बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि, भारत में 28 बड़े प्रदेश है. बिहार सबसे नीचे 27 या 28 नंबर पर है. मोदी जी और नीतिश कुमार ने डबल ताकत लगा कर बिहार को 27 और 28 नंबर बिहार बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है.
‘सरकार बनते ही कराएंगे जातीय जनगणना’
वही जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, NSUI की यात्रा को मीडिया ने कवर किया, गुजरात तक लोगों ने देखा. यदि भारत में जाती व्यवस्था नहीं होता तो कास्ट सेंसस की बात भी नहीं आती. उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना होना ही चाहिए. तभी सभी समाज के लोगों की स्थिति पता चलेगी. इसलिए कांग्रेस पार्टी बिहार में सरकार बनाते ही जिस तरह से तेलंगाना में 95% से ज्यादा जातीय जनगणना का काम बेहतरीन तरीके से हुआ वो बिहार में भी हम लोग करेंगे.
देश और बिहार को मूर्ख बना रहे हैं….
जिग्नेश मेवानी ने आगे कहा कि, मोदी जी और उनके जितने सहयोगी दल हैं. वो बिल्कुल नहीं चाहते की जाति जनगणना हो. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के बार-बार कहने के बाद बिहार में भी सरकार ने एक सर्वे करवाया, ताकि पॉलिटिकल बेनिफिट मिले लेकिन. सही मायने में कोई काम ना हो. उन्होंने कहा कि, भारत के संविधान के प्रस्तावना में लिखा है कि सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना है. यदि सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना चाहते थे, यदि आरक्षण की केप हटाना चाहते थे, तो नौवीं शेड्यूल में डलवाना था. यानी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर देश और बिहार के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.
कन्हैया पर FIR को लेकर कही ये बात
वही कन्हैया कुमार समेत 41 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज होने पर जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, ये दमनकारी सरकार है. मेरा ट्वीट करने पर मुझे जेल में डाला गया था. उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? उनको संवेदना पूर्ण ढंग से सुनना चाहिए कि NSUI और यूथ कांग्रेस पूरा बिहार घूम कर आए लोगों की समस्याएं सुनी. उनसे संवाद करने के बजाय लाठी बरसाई गई. मुकदमे किए. ये तो शर्म की बात है.
वहीं, बिहार कांग्रेस प्रभारी ने इसको लेकर के कहा कि, पलायन रोको नौकरी दो की आवाज उठाने के लिए 1 दिन में 41 लोगों पर FIR किया गया. इसलिए मेरा सवाल सरकार से है कि जो लाखों लोगों को पलायन करने पर आपने मजबूर किया तो डबल इंजन की सरकार में कितने लोगों को फांसी चढ़ाना चाहिए?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें