Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ जारी हिंसा में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. हिंसक भींड़ ने शमशेरगंज इलाके में घर में घुसकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. घर से दोनों के खून से सना शव शव बरामद हुआ. भीड़ ने इलाके में लूटपाट और तोड़फोड़ भी की. यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में बल तैनात कर मामले की जांच में जुट गई है.
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में वक्फ के विरोध में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मुर्शिदाबाद जंगीपुर, सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों का उत्पात जारी है. इस बीच शमशेरगंज इलाके में पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि बदमाशों के एक समूह ने शमशेरगंज स्थित हरगोविंद दास के घर पर हमला किया था. भीड़ ने लूटपाट के उद्देश्य से तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान मृतक पिता-पुत्र (चंदन दास) ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी गई. दोनों के शवों को पीएम के लिए फरक्का अस्पताल ले जाया जा रहा है.
बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी
वहीं सुती के साजुर चौराहे पर कल गोली लगने से घायल हुए एक किशोर की मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान एजाज अहमद (21) के रूप में हुई है. मृतक के शव को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि युवक का घर साजुर मोड़ काशिमनगर इलाके में है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक