गुना. जिले के कर्नलगंज में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थराव किया गया. इस घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. पत्थरबाजी के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हटा दिया है.
जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर कहासुनी
बताया जा रहा कि हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था. जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामन पहुंचा, तो जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई. इस दौरान जुलूस पर पत्थर फेंका गया और माहौल तनाव पूर्ण हो गया. यह भी बताया जा रहा है कि जुलूस निकालने के लिए परमिशन नहीं दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक: सीवर लाइन पाइप में दबने से 12 साल के एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल, खेलने के दौरान हुआ हादसा
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
इधर, माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके से लोगों को खदेड़ा गया. इसके बाद सभी आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- विधायक पुत्र की दबंगई: फिल्मी स्टाइल में आधी रात वाहनों का काफिला लेकर पहुंचा देवी मंदिर, VIP होने का रौब दिखाकर जबरन प्रवेश की कोशिश, पुजारी को धमकाया
12 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
एसपी की मानें तो स्थिति अभी नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर 5 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें