लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान एक हादसा हो गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के बैट्समैन निकोलस पूरन ने जब बाउंड्री लगाई तो उनकी गेंद से एक दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्टेडियम प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान

बताया जा रहा है कि निकोलस पूरन की गेंद दर्शक के सिर पर लगी। बॉल लगने से दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी लगने के बावजूद स्टेडियम प्रशासन ने घायल दर्शक के बारे में संज्ञान नहीं लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पतला पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर है।

READ MORE : बाबा साहेब की जयंती से पहले डॉ. अंबेडकर मैराथन, सीएम योगी ने साफ-सफाई के दिए निर्देश, आज होगी ‘ऑपरेशन दलित’ की शुरूआत

LSG ने GT 6 विकेट से हराया

बता दें कि कल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 180 रन बना डाले। लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी लखनऊ ने साढ़े 19 ओवर में GT को हरा दिया। इस दौरान निकोलस पूरन 34 गेंदो पर 61 रन बनाए। एडन मरकाम और आयुष बडोनी ने भी तगड़ी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाया।