कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ट्रक की चपेट में आया युवक

यह पूरा मामला जिले के नगर के कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, रेलवे स्टेशन जंक्शन से माल गोदाम मार्ग पर रेलवे कॉलोनी के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक विश्वकर्मा (26 वर्ष) पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा बाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली के रूप में हुई।

READ MORE : दबंगों की दबंगई तो देखिए… लाठी डंडों से पीट-पीटकर वकील को मार डाला, जानें मर्डर की खौफनाक वजह

बताया जा रहा है कि दीपक कल प्रातः बाइक से विशेषनपुर फायर ब्रिगेड स्थित फर्नीचर की दुकान पर गया। शाम को घर लौट कर औजार और सामान रखा और फिर बाइक से निकल दिया और देर रात हादसे का शिकार हो गया। भंडारी चौकी प्रभारी शव को कब्जे में लेकर लाश घर में रखवा दिया और शव की शिनाख्त उसके पिता ने की।