मध्य प्रदेश के तीन जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है. सिंगरौली में खलिहान में रखी फसल में आग लग गई और सारा फसल जलकर राख हो गया. सीधी में भी खलिहान में रखा अनाज जलकर खाक हो गया. इधर, अनूपपुर में एचडीएफसी बैंक में आग लग गई.

सिंगरौली में 100 क्विंटल से अधिक फसल जलकर राख

सिंगरौली जिले के रजनीया गांव के बलियारा टोला में एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. देर रात खलिहान में रखी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसकी चपेट में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन भी आ गया. इधर, किसान फायर स्टेशन में घटना की सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची. किसान आग पर काबू पाने की कोशिश करता, लेकिन वह असफल रहा. इस अग्निकांड में 100 क्विंटल से अधिक फसल जलकर राख हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीधी में लाखों का फसल जला

सीधी जिले के बघोर गांव में बीती रात अनाज की गहाई करते शॉर्ट सर्किट ने आग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खलिहान में रखी पूरी फसल जलकर राख हो गई. इधर, सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस घटना में लाखों का फसल जल गया. फिलहाल, अमिलिया थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अनूपपुर में बैंक में लगी आग

अनूपपुर में एचडीएफसी बैंक की शाखा में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने फायर स्टेशन को घटना को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H