कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शहर के एक होटल में छापेमार कार्रवाई के दौरान अलग अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिनजनक हालत में मिली। वहीं आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया है। होटल में मैनजर के पद पर कार्यरत नेपाली युवती और दो ग्राहक को भी पकड़ा है। फिलहाल होटल संचालक की जारी है। यह पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर में स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित कर बताएं स्थान पर पहुंची। छापेमार कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन युवती और दो अलग-अलग कमरों में कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली।

ये भी पढ़ें: विवाहिता के साथ छेड़छाड़: तंत्र-मंत्र पूजा से बच्चा पैदा करने का दिया झांसा, फिर तांत्रिक ने बंद कमरे में की गंदी हरकत

वहीं होटल के अंदर जब छानबीन की गई तो भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। मौके से पुलिस ने होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत नेपाल की एक युवती को भी हिरासत में लिया है। होटल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पुलिस को देखकर छत के रास्ते भाग निकले। मौके पर मिली महिला मैनेजर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह होटल दीपक शर्मा का हैं। जो अभी कहीं बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की से पेट्रोल डाल घर पर लगाई आग, तीन लोग झुलसे 

फिलहाल पुलिस ने होटल से बरामद युवतियों के बयान पर होटल संचालक, होटल की महिला मैनेजर दो ग्राहक सहित 4 लोगों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौके से दो ग्राहक और महिला होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं होटल संचालक दीपक शर्मा की तलाश शुरू कर दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H