इमरान खान, खंडवा. जिले में बढ़ते तापमान और लू से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. डॉक्टरों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में न निकलने की सलाह दी है. साथ ही जिला अस्पताल में 3 बेड मेल और 2 बेड फिमेल के लिए आरक्षित किए हैं. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड 1-1 मेल औक फिमेल आरक्षित रखे गए हैं.

शहर में तेज धूप से लोग परेशान हैं. पारा 40 डिग्री के पास पहुंच चुका है. इससे कहीं ना कहीं लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बाजारों में सन्नाटा छा गया है. इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वह भी गमछा के साथ गर्मी से बचाव के संसाधन के साथ सड़कों पर निकल रहे हैं.

डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा समय तक बाहर धूप में रहने से लू के शिकार हो सकते है. इसलिए ज्यादा समय तेज धूप में न घूमे. इसके अलावा पल पल पानी और ठंडे का सेवन करें. नारियल पानी पिए. छाछ, ताजा फलों का रस का सेवन करें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H