पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं। पार्टियों में फिलहाल सीट बंटवारे या उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री और (jitan ram manjhi seats demand) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी (jitan ram manjhi seats demand news) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान से कहीं ना कहीं बीजेपी और जदयू की टेंशन बढ़ सकती है।

तैयारी करने की अपील

एक तरफ एनडीए जहां एकजुट होकर रहने और चुनाव की तैयारी करने की अपील कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर गठबंधन के ही एक दल के द्वारा ना सिर्फ कितने सीटों पर चुनाव लडेंगे इसका ऐलान किया जा रहा है बल्कि प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान किया जा रहा है। ये दल कोई और नहीं बल्कि जीतनराम मांझी का दल हम है। जीतन राम मांझी ने बीते दिन ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं उन्होंने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

बिहार में 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

जीतनराम मांझी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार में 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कसबा विधानसभा सीट पर हम पार्टी का दावा बरकरार रहेगा और पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ही यहां से उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेन्द्र यादव एनडीए के उम्मीदवार थे।