कुशीनगर. खड्डा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला रीना गुप्ता अपने पति के साथ नेपाल से दवा कराने के लिए कुशीनगर आ रही थी. तभी बाइक चलते समय महिला का दुपट्टा फंस गया, जिससे यह हादसा हुआ. हादसा मठिया गांव के पास पडरौना मुख्य सड़क पर हुआ.

घटना के बाद महिला को तत्काल तुर्कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : सड़क हादसे में 5 की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

यह घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी अपनी यात्रा के दौरान सड़क पर अचानक दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है.