सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक ने उन्हें ये धमकी दी है. करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी. एक मीडिया से बात करते समय प्रदर्शनकारी ने कहा कि महाराणा सांगा हमारे लिए पिता समान हैं. क्या हम उनके अपमान को बर्दाश्त करेंगे? अगर कोई हमारे पिता को गाली देगा तो क्या हम चुप बैठे रहेंगे? मैं खुद जाकर अखिलेश यादव को गोली मार दूंगा.

इधर अखिलेश को धमकी देने के विरोध में सपा कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं. लखीमपुर में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष ने आरोपित युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को करीब एक बजे अमरेंद्र प्रताप सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसका वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें : वक्फ कानून पर पोस्टर वॉर: Waqf Bill के खिलाफ वोट करने वाले हिंदू सांसदों को बताया ‘गद्दार’, राहुल-अखिलेश समेत कई नेताओं के लगे होर्डिंग

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कोई हंगामा खड़ा करना नहीं चाहती, लेकिन अगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने हीलाहवाली की तो कार्यकर्ता आंदोलन को विवश होंगे. धमकी देने वाले आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शहर कोतवाल हेमंत कुमार राय से सपा पदाधिकारियों और पूर्व विधायकों ने बातचीत की और कार्रवाई की मांग की.