MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 13 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
भोपाल में अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कृषि, पशुपालन और सहकारिता तीनों क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं है, अच्छे से दोहन करने की जरूरत है। कुछ राज्यों में सहकारिता आंदोलन गति पकड़ आगे बढ़ा, कुछ जगह इसका सहकारी करण किया गया कुछ जगह सम्पूर्ण विनाश हुआ। अलग अलग स्तर पर देश का सहकार बटा हुआ था। देशभर में बदलती हुई परिस्थितियों के अनुसार सहकारिता को लेकर कानून नहीं बना। केंद्रीय स्तर पर कोई सहकारिता मंत्रालय नहीं था। 75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया और मुझे उस विभाग का मंत्री बनाया। पढ़ें पूरी खबर
NDDB और MPCDF के मध्य हुआ MoU
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश सरकार के बीच MoU पर साइन हुआ। प्रदेश में 5500 से अधिक समितियां बनाई जाएगी। दूध बिक्री को बढ़ाया जाएगा। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेरे खुद के घर की आय भी दुग्ध उत्पादन है। 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कामधेनु पशुपालन योजना लॉन्च कर रह है। पशुपालन के लिए हम अनुदान देंगे। कृषि विकास दर पर हमारी अलग पहचान बनी है। अभी 9 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन है, इसे 20 प्रतिशत तक हमें करना है। गाय के दूध के मामले में लोग दूध नहीं खरीदते सिर्फ फैट वाला दूध खरीदते थे, तो गौपालन कैसा बढ़ेगा। सरकार अब डंके की चोट पर गाय का दूध खरीदेगी। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी ने की सीएम डॉ. मोहन की सहराना
दिल्ली में हो रहे महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’ कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना की है। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए सीएम डॉ मोहन को शुभकामना पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस महानाट्य के माध्यम से सम्राट विक्रमादित्य की गौरवगाथा जन-जन तक पहुंचेगी। पढ़ें पूरी खबर
9 IAS अधिकारियों का तबादला
मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। चार जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया गया है। इसमें उज्जैन, विदिशा, हरदा और अशोकनगर के कलेक्टर शामिल है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
MANIT के छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत
राजधानी भोपाल के मैनिट में छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद कई छात्र बेसुध अवस्था मिले। घटना के बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रबंधन ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप
मध्यप्रदेश में वक्फ बिल को लेकर जारी सियासत के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा सियासी और सनसनीखेज हमला किया है। दिग्विजय ने सोशल मीडिया एक्स (X) बीजेपी नेताओं के नाम की सूची जारी कर आईएसआई (ISI) का एजेंट बताया है। पढ़ें पूरी खबर
Damoh मिशन अस्पताल: डॉ एन जॉन कैम की जमानत याचिका खारिज
दमोह मिशन हॉस्पिटल में मरीजों की मौत के मामले में फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम की जमानत याचिका खारिज हो गई है। स्पेशल कोर्ट से पुलिस को चार दिन की और रिमांड मिली है। इससे पहले पांच दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग रखी थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया है। पढ़ें पूरी खबर
विधायक पर स्वेच्छानुदान राशि दुरुपयोग का आरोप
मध्यप्रदेश झाबुआ के कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए मिलने वाली स्वेच्छानुदान राशि का दुरुपयोग करते हुए इसे अपने परिचित व्यापारियों, रिश्तेदारों और पार्टी पदाधिकारियों के बीच बांट दिया। यह खुलासा एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन से हुआ है, जिसमें दो साल की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण की जानकारी मांगी गई थी। पढ़ें पूरी खबर
एक्शन में MP वक्फ बोर्ड
वक्फ संशोधन कानून के बाद मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड एक्शन में है। वक्फ बोर्ड ने उन 2,000 लोगों की पहचान कर ली है, जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। प्रदेश में वक्फ की 15,000 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनमें से कई पर भू-माफियाओं ने कॉलोनियों का निर्माण करवाया है। पढ़ें पूरी खबर
हनुमान जी की शोभा यात्रा में सड़क पर मिले मांस के टुकड़े
हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में मांस के टुकड़े मिलने पर बवाल मच गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांस फेंकने वाले विधर्मियों के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इस दौरान शोभायात्रा बाधित रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
ग्वालियर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शहर के एक होटल में छापेमार कार्रवाई के दौरान अलग अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिनजनक हालत में मिली। वहीं आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया है। होटल में मैनजर के पद पर कार्यरत नेपाली युवती और दो ग्राहक को भी पकड़ा है। फिलहाल होटल संचालक की जारी है। पढ़ें पूरी खबर
गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी, 9 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। इस मामले पर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। 5 नामजद और 20 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें