भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नई दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य जी के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य का महानाट्य मंचित किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन 12, 13 और 14 तारीख को दिल्ली में मध्य प्रदेश सरकार के विभागों, विशेष रूप से उद्योग, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। यह पूरा आयोजन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विरासत से विकास के संकल्प के साथ हो रहा है।
कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन
विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP TRANSFER BREAKING: 9 IAS अधिकारियों का तबादला, 4 जिलों के बदले गए कलेक्टर, आदेश जारी
आपको बता दें कि सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश के थीम पर 12 अप्रैल से विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को भी महानाट्य का मंचन माधवदास पार्क लाल किला दिल्ली में शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगा। इस अवसर पर आर्ष भारत, मध्यप्रदेश में पर्यटन तथा मध्यप्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।
ये भी पढ़ें: Public Holiday: मध्य प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, आदेश जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें