कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। स्वामी जी ने इसकी शिकायत मदनमहल थाना पुलिस से की है, वहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अपील की। मामले में पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
READ MORE: OBC आरक्षण को लेकर दिल्ली में हाई लेवल बैठकः महासंघ की दलील- सरकार ओबीसी के 27% आरक्षण कानून के हिसाब से कर सकती है भर्ती
जानकारी के मुताबिक विशेष समुदाय से जुड़े युवकों ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी संत को दी है। धमकी देने के अलावा हिंदू देवी देवताओं के बारे में भी अपशब्द लिखे हैं। हिंदू देवी देवताओं को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी का विरोध करने के दौरान असामाजिक तत्वों ने धमकी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 296, 351-(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों के मामले में एसआई सतीश अनुरागी ने बताया कि मदनमहल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदूवादी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि यदि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने और जान से मारने की धमकी दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें