इमरान खान, खंडवा। शहर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। रविवार को जसवाड़ी रोड पर बाहेती कॉलोनी की महिला और पुरुषों ने नलों में पानी नहीं आने को लेकर चक्काजाम किया था। सोमवार को चक्काजाम कर विरोध कर रहे कॉलोनी के 8 लोगों सहित निगम नेता प्रतिपक्ष पर भी मामला दर्ज किया है। महिलाओं पर FIR को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गलत बताया है। उन्होंने कहा-जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है और वह विरोध कर रहे तो वह सही है। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइपलाइन पिछले 10 दिनों में तीन बार फुट चुकी है। जिससे जल सप्लाई बाधित हो रही है। इससे निपटने के लिए नगर निगम टैंकरों से पानी वार्डो में भेज रहा है। टैंकर का पानी गंदा और पीने योग्य नहीं है। शहर के एसएन कॉलेज के पीछे स्थित बाहेती कॉलोनी ओर माता चौक के पास के रहवासियों ने पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे खंडवा SDM बजरंग सिंह बहादुर की स्थानीय महिलाओं से बहस हो गई थी। एसडीएम ने उन्हें एफआईआर करने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने निगम इंजीनियर की शिकायत पर आठ लोगों पर बीएनएस की धारा 223, 3(5) के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिसमें बाहेती कॉलोनी की तीन महिलाओं समेत 8 नामजद एवं अन्य लोग शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H