कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राजद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में प्रखंड स्तर तक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब का जयंती है. हम लोग श्रद्धा भाव से इसे मना रहे हैं, लेकिन बड़ी दुख की बात है कि बिहार में हम लोगों ने आरक्षण का कोटा बढ़ाया था और बीजेपी के लोगों ने उस कोटे को बरकरार नहीं रहने दिया. 

‘संविधान विरोधी काम करती है’

आगे उन्होंने कहा कि हम शुरू से मांग करते थे कि संविधान की नौवीं अनुसूची में बिहार में जो आरक्षण का कोटा बढ़ाया गया, उसे शामिल किया जाए, लेकिन भाजपा के लोग कोर्ट चले गए और किसी ने किसी प्रकार से बढ़े हुए आरक्षण कोटा को उन्होंने लागू नहीं होने दिया. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी काम करती है. यह देश की जनता भी देख रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है और भारतीय जनता पार्टी सरकार में मनमानी कर रही है. 

‘सब मुख्यमंत्री बनना चाहते है’

भाजपा के जितने बड़े नेता है, सब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और इसको लेकर पार्टी के अंदर भी मनमुटाव देखने को मिल रहा है. वही जब उनसे सवाल किया गया कि आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है और सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि संविधान के अनुसार ही देश चल रहा है, तो उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा कौन कर रहा है? विपक्ष के लोग ही संविधान की रक्षा करके बचाए हुए हैं. संविधान के विपरीत कोई अगर काम करेगा, तो विपक्ष उसका हाथ तोड़ने का काम करेगी. हम लोग संविधान के पहरेदार के रूप में देश में राजनीतिक कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. 

ये भी पढ़ेंBihar News: दो दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव धूम-धाम से संपन्न