कर्ण मिश्रा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन बनाने और गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग को लेकर संत समाज का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। इस बीच रविवार को इस आंदोलन ने अनोखा रूप ले लिया, जब रामकिशनदास दूधिया महाराज ‘पायलट बाबा’ चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी में जलते हुए कंडों के बीच बैठ गए और करीब दो घंटे तक धुनी रमाते हुए तप किया।

MP में पानी मांगने पर FIR: SDM ने दी थी एफआईआर की धमकी, महिलाएं बोलीं- जेल में पानी तो मिलेगा

दरअसल, हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं और जनहानि को लेकर संत समाज लंबे समय से नाराज चल रहे थे। उनका कहना है कि इस हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जहां न केवल आम लोग, बल्कि गौमाता भी अकाल मृत्यु का शिकार हो रही हैं। इसी के विरोध में यह शांतिपूर्ण मगर प्रभावशाली आंदोलन किया जा रहा है। प्रदर्शन स्थल पर संत समाज के एक सैकड़ा से अधिक संत राम नाम संकीर्तन चार दिनों से बराबर कर रहे है। वहीं संत समाज के हित के लिए भजन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते नजर आए।

संत स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी: घटना से भड़का हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, FIR दर्ज 

वहीं संत समाज के जिला अध्यक्ष काली दास महाराज का कहना है कि जब तक हाइवे 719 की डीपीआर तैयार नहीं होती, तब तक संत समाज आंदोलन रत रहेगा। उन्होंने कहा कि, घोषणाए बहुत हो चुकी अब संतों को नेताओं की घोषणाओं पर भरोसा नहीं है। कल से संत समाज ने भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी भी दी है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H