मुंबई में 13 अप्रैल की शाम वर्ड मैगजीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट हुआ है. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस इवेंट में पहुंचे सभी सिलेब्स का लुक काफी अतंरगी था. काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया था. इस दौरान उनके फैशन को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

सिलेब्स के लुक को देखने के बाद लोग वर्ड मैगजीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट को सस्ता मेट गाला भी कह रहे हैं. इवेंट में तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं. उनके इस आउटफिट में वाइट कलर के बड़े फ्लॉवर्स लगे हुए थे. इवेंट से तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि लोगों को तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तनीषा से ये उम्मीद कभी नहीं थी सीरियसली. एक ने लिखा है, ये सब उर्फी पर ही अच्छा लगता है. एक ने लिखा है, काजोल की इज्जत का क्या बची. एक कमेंट है, उर्फी की बर्थडे पार्टी है क्या?

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्ड मैगजीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट का हिस्सा बनने सुष्मिता सेन, वामिका गब्बी, सनी लियोनी, रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी, बाबिल खान समेत कई एक्टर्स पहुंचे थे. सभी ने थीम के मुताबिक कपड़े पहन रखे थे. हालांकि ये फैशन लोगों को बिल्कून भी नहीं पसंद आया है.