लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी और कहा कि आज पुष्पांजलि कार्यक्रम से पूरा देश जुड़ा है। देश में बाबा साहेब की पूजा हो रही है। भारत का संविधान प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ता है। उत्तर से पश्चिम, पूरब से दक्षिण तक जोड़ता है। बाबा साहेब ने वंचितों का जीवन बदला।

बाबा साहेब के संविधान से लोकतंत्र मजबूत

सीएम योगी ने कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। बाबा साहेब सामान मनुष्य नहीं, वो महामानव हैं। बाबा साहेब के संविधान से लोकतंत्र मजबूत है।

READ MORE : ‘भाजपा शासन में बहुजनों के हालात अति-दयनीय’, अंबेडकर जयंती पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के समान बहुजन समाज की स्थिती बुरी

CM योगी बोले- गरीबों को मिले पक्के आवास

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है। गरीब जहां रहेगा वहीं उसे जमीन का पट्टा देंगे। गरीबों को मुफ्त राशन, घर, इलाज की सुविधा दी जाएगी। उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा। हम लगातार गरीबों को योजनाओं से जोड़ रहे हैं। आज गरीबों को पक्के आवास मिल चुके हैं। हमारी सरकार लगातार उनके विकास के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी का चहुमुंखी विकास हो रहा है। यूपी हर मामले में आगे बढ़ रही है।