संजय विश्वकर्मा, उमरिया।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उमरिया (Umaria) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 12 वर्षीय बालक की मौत (Death of a 12 Year old Boy) के बाद अब बाघिन ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बाघिन का रेस्क्यू किया।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही बस एमपी में पलटीः घायल यात्री अस्पताल में भर्ती, ये रही हादसे की वजह

दरअसल, अभी दो दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बीट के बोदा बहरा कैंप के पास शनिवार सुबह महुआ बीनने जंगल में गए 12 वर्षीय बालक विजय कोल पर बाघिन ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं बाघिन उसे उठा कर ले गई थी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि उसका शव जंगल के एक नाले में पानी में डूबा हुआ मिला था। वहीं अब बाघिन ने धमोखर रेंज क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास रीना बैगा नाम की महिला महुआ बीनने गई थी। तभी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया।

नई संसद में संवाद नहीं, सिर्फ दिखावा: दिग्विजय सिंह का कटाक्ष, बोले- पत्रकारों को बाहर बैठाकर हो रही लोकतंत्र की बातें…  

घटना में महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। जिससे बाघिन वहां से भाग निकली। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने PF 112 बीट पिपरिया रेंज धमोखर से रेस्क्यू कर एनक्लोजर में कुछ दिन के लिए शिफ्ट किया गया है। बाघिन के स्वास्थ्य परीक्षण सहित व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H