गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एनर्जी पावर प्लांट में अचानक आग लग गई। आग की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बॉयलर फटने की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने की वजह से एनर्जी पावर प्लांट में आग लगी। इस एनर्जी प्लांट में कूड़ा जलाया जाता है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें धुएं का गुबार दूर से दिखाई दे रहा है। घटना में किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं हुई है और ना ही किसी जान माल का नुकसान हुआ है।
देखें वीडियो :-