Bihar Election: साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने है. बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी फिलहाल JDU ने एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि NDA नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है. CM सैनी ने कहा कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है. यह विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा.

आंबेडकर जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो संदेश, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- SC-ST Sub-plan को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया

इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होने लगी है. एनडीए की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. हालांकि एनडीए ने सीएम फेस को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

मुर्शिदाबाद हिंसाः हिंदू परिवार छोड़ रहे घर, हिंसाग्रस्त इलाकों में BSF तैनात; मुर्शिदाबाद समेत 4 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. नायब सिंह सैनी का बयान नीतीश कुमार के लिए टेंशन खड़ी करने वाला है, क्योंकि एनडीए नेताओं की तरफ से समय-समय पर यह जरूर कहा गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे यह तय नहीं. न ही एनडीए की तरफ से सीएम फेस को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि की गई है.

‘…तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते’, वक्फ कानून पर हरियाणा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस से कहा- हिम्मत है तो बनाओ मुस्लिम अध्यक्ष

बिहार को लेकर क्या बोले हरियाणा के CM

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य पर ‘राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे.

वाह क्या सीन हैः राहुल गांधी के बगल में बैठीं CM रेखा गुप्ता… नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री किरण रिजिजू से मिलाय़ा हाथ, अंबेडकर जयंती पर दिखा ये दुर्लभ नजारा, देखें दो विरोधियों का सुकून करने वाला वीडियो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय का पताका बिहार में फहराने का काम करेंगे. हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब यह बात बोल रहे थे, तब सम्राट चौधरी वहीं मौजूद थे.

Who is Nikita Casap? इस 17 साल के लड़के ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मर्डर की रची खौफनाक साजिश, मां-बाप की कर चुका है हत्या, इसके खुलासे से FBI भी हो गई शॉक्ड

लिहाजा हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी का सम्राट चौधरी को लेकर दिया गया बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है. सीएम सैनी के बयान को लेकर बिहार कि सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

सीएम सैनी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ‘बिहार में NDA की सरकार बड़े बहुमत से बनेगी. इसकी अगुवाई नीतीश कुमार करेंगे। वह मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे. जेडीयू प्रवक्ता ने पूछा, ‘इसमें कहां ऐसी कोई बात है, जो उन्होंने कही कि सम्राट चौधरी बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, ऐसी भ्रांतियां जानबूझकर फैलाई जाती हैं, जो बेहद शर्मनाक है’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m