साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के बेटे मार्क शंकर उनके सिंगापुर के स्कूल में लगी आग में वो भी घायल हो गए थे. जिसके बाद उनकी मां यानी पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पत्नी अन्ना कोनिडेला (Anna Konidela) ने एक मन्नत मांगी थी. जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिया है. अन्ना कोनिडेला हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर अपना सिर मुंडवा लिया है.

सिंगापुर में घायल हुए थे मार्क शंकर

बता दें कि हाल ही में अन्ना कोनिडेला (Anna Konidela) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के बेटे मार्क शंकर के सिंगापुर के स्कूल में आग लग गई थी. इस आग में उनके हाथ और पैर में चोट आई थी, साथ ही उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की जानकारी मिलते ही पवन कल्याण (Pawan Kalyan) सिंगापुर चले गए थे, और वहां से मार्क शंकर की फोटो शेयर कर बताया था कि अब वो ठीक हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अन्ना कोनिडेला (Anna Konidela) ने अपने बेटे की सलामती के लिए तिरुपति बालाजी से मन्नत मांगी थी. बेटे के ठीक होने के बाद वो आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर अपना सर मुंडवाया और मंदिर में अपने बाल समर्पित कर दिए हैं.

फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पत्नी अन्ना कोनिडेला (Anna Konidela) का रियल नेम अन्ना लेझनेवा है. वो पेशे से एक मॉडल हैं और वो रूस की रहने वाली हैं. वो कई साउथ इंडियन मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. पवन कल्याण (Pawan Kalyan) से उनकी पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने साल 2013 में शादी कर लिया.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि अन्ना कोनिडेला (Anna Konidela) की ये दूसरी और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की तीसरी शादी है. अन्ना की पहली शादी से उनकी एक बेटी है. वहीं अन्ना और पवन का एक बेटा है, जिसका नाम मार्क शंकर है.