LSG vs CSK IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 30वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में LSG को अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 4 में जीत मिली है और 2 में उसने हार झेली है। वहीं, CSK ने 6 मैच खेले हैं और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है। LSG की टीम ने अपने पिछले चार मुकाबले लगातार जीते हैं, जबकि चेन्नई को लगातार 5 मैचों में हार मिली है।
ऐसे में आज जहां LSG की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी, वहीं चेन्नई हार का सिलसिला तोड़ने के लिए इस मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी।
बता दें कि यह मुकाबला LSG के होम ग्राउंड यानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इसके ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा। मैच से पहले आइए पिच रिपोर्ट, LSG बनाम CSK के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
CSK ने महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी टीम की कमान

गौरतलब है कि CSK के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर CSK को 5 बार टाइटल जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान सौंपी है। टीम को उम्मीद थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में धोनी टीम को वापसी दिलाएंगे, लेकिन टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, धोनी की कप्तानी में वापसी के बाद वह पहला मैच था। ऐसे में फैंस और टीम को LSG के खिलाफ मैच में धोनी से काफी उम्मीदें होगी।
घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे CSK के बल्लेबाज
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, खासकर स्पिनरों के सामने। घरेलू मैदान पर संघर्ष करते हुए अब टीम बाहर खेलते हुए बेहतर वापसी की उम्मीद कर रही है। केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे जैसे शानदार ओपनर्स से शुरुआत से ही आक्रामक खेल की उम्मीद करना थोड़ा ज्यादा हो सकता है, क्योंकि यह उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल नहीं है। तीसरे नंबर पर आने वाले राहुल त्रिपाठी पर अब काफी दबाव रहेगा कि वो मिडिल ऑर्डर को संभालें।
टीम को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी, वहीं पावर-हिटिंग के मामले में शिवम दुबे को ज्यादा सपोर्ट चाहिए—और इस रोल में कप्तान एमएस धोनी से बेहतर और कौन हो सकता है?
क्या CSK एक अतिरिक्त बल्लेबाज को देगा मौका?
मथीशा पथिराना के पास इम्पैक्ट प्लेयर बनने का विकल्प है, लेकिन टीम इस बार कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे सकती है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन पथिराना उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। पथिराना पूरन को 5 में से 4 बार आउट कर चुके हैं।
पंत फिर से ओपनिंग करेंगे या नहीं?

लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श पिछले मैच में अनुपस्थित रहे, वजह थी उनकी बेटी की तबीयत। अगर मार्श इस मैच में लौटते हैं तो हिम्मत सिंह की जगह लेंगे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ‘क्या ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग करेंगे?’ मार्श की गैरमौजूदगी में पंत को एडेन मार्करम के साथ ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। अब देखना यह है कि मार्श की वापसी पर पंत फिर से टॉप ऑर्डर में दिखेंगे या नहीं।
LSG बनाम CSK हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

LSG और CSK के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो इसमें LSG का पलड़ा भारी नजर आता है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें 3 बार LSG विजेता रही है, जबकि 1 मैच में CSK की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था। इन मैचों के दौरान चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 217 और लखनऊ का 213 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 176 और LSG का 180 रहा है।
जानिए कैसा है इकाना स्टेडियम की पिच का हाल

इकाना स्टेडियम की पिच का निर्माण काली मिट्टी से किया गया है। इस पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस सीजन में अब तक यहां 3 मैच हुए हैं, जिसमें केवल 1 पारी में टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।
इकाना में IPL के आंकड़े
इकाना स्टेडियम में अब तक 17 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 8 ही मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है।
इकाना में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। CSK ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें हार और 1 में कोई नतीजा नहीं निकला है। यहां GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन रहा है।
LSG और CSK की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श/हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें