सुपरस्टार नानी (Nani) एक बार फिर से फिल्म ‘हिट’ (Hit) के तीसरे पार्ट के साथ वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने पुलिस ड्रामा फिल्म ‘हिट 3’ (Hit 3) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस पहले पार्ट में विश्वकसेन नायडू और दूसरे पार्ट में अदिवी सेश (Adivi Sesh) ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया था. फिल्म के ट्रेलर देखकर कहानी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन ‘हिट 3’ (Hit 3) पहले दोनों प्रीक्वल से भयावह दिख रहा है.

बता दें कि फिल्म ‘हिट 3’ (Hit 3) में नानी (Nani) अर्जुन सरकार की भूमिका में नजर आने वाला हैं. हिट 2 में भी उनका कैमियो रोल देखने को मिला था. डॉ. सैलेश कोलानू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
3 मिनट 31 सेकंड की यह क्लिप अर्जुन सरकार से शुरू होती है और पूरे ट्रेलर में उनका खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है. वह अपने अतीत से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उसका स्वभाव गुस्सैल हो गया है. ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है सस्पेंस और खौफ भी बढ़ता जाता है. ट्रेलर में नानी अपने अतीत के बारे में सोच सोचकर एक गुस्सैल इंसान बनते दिख रहे है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फिल्म ‘हिट 3’ (Hit 3) का ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग हैं, नानी की आंखें ही खौफ और सस्पेंस पैदा करने के लिए काफी है. इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक