हर्षित तिवारी, खातेगांव, (देवास) मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर लाखों की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में इस तरह से लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

READ MORE: छोरियां भी छोरो से कम नहीं.., बीच सड़क युवतियों ने छात्रा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, मारपीट का Video वायरल

जिले की सतवास पुलिस ने ठग सौरभ जैन गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 लाख से ज्यादा की सामाग्री बरामद की गई है। 
आरोपी खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर 6 अलग-अलग जिलों में फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, पंखे और अन्य सामान की ठगी कर चुका है। सतवास में आरोपी ने एक फर्नीचर दुकानदार से करीब 50 हजार रुपए का माल ले जाकर फर्जी चेक थमाया और फरार हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी पर घूमता दिखाई दिया, जिसके आधार पर टीम ने उसे पकड़ा।

READ MORE: भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला: बदमाशों ने चाकू से किया वार, पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज की FIR 

थाना प्रभारी बी.डी. बीरा ने बताया कि आरोपी सौरभ जैन इंदौर का रहने वाला है और अलग-अलग जगह खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर ठगी करता है। अब तक 6 मामलों का खुलासा हो चुका है और करीब 5 से 6 लाख का माल बरामद हुआ है। राजस्थान, आगर मालवा, टिमरनी, हाटपिपलिया सहित कई जगहों से पुलिस ने ठगी का माल जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H