IPL 2025 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी जमकर चौके-छक्के लगाए और उनके खिलाफ 9 गेंदों में 22 रन बनाए। खेल के दौरान एक मौका ऐसा आया जब बुमराह की गेंद पर रन लेते समय करुण नायर उनसे टकरा गए। बुमराह ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन ओवर खत्म होने पर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहस हो गई।

बुमराह जो ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे थे उसको लेकर करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से भी बात की, जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले को शांत कराया। इस दौरान रोहित शर्मा का मजेदार रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैच में क्या हुआ ?

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की और इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। लगातार चार मैच जीतकर पहले स्थान पर बनी रही दिल्ली अब 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H