समीर शेख, बड़वानी। पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। दोनों एक-दूसरे के सुख और दुख के साथी भी होते हैं। लेकिन अगर दोनों में से कोई एक इस रिश्ते की मर्यादा को लांघता है तो एक बड़ा अपराध (Crime News) का जन्म होता है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) से सामने आया। जहां पति ने अपनी ही पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, जिले के अंजड़ नगर में सोमवार दोपहर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अंजड़ थाने के पीछे गायबेड़ा में इंदरसिंह ने अपनी पत्नी बिनाबाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे घटित हुई। घटना के समय मृतका का बेटा अमित घर से बाहर था, जबकि बहू शिवानी घर में कपड़े धो रही थी। परिजनों को जब मारपीट की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस से गंभीर हालत में बिनाबाई को अंजड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जेल में मिली रिहाई: अंबेडकर जयंती पर 13 कैदी रिहा, तीन को मिला 1 लाख से अधिक पारिश्रमिक राशि…
अस्पताल में डॉ. रोहित मंडलोई ने जांच के बाद बिनाबाई को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। प्राथमिक जांच के अनुसार मृतका बिनाबाई और आरोपी इंदरसिंह खेती-किसानी का काम करते थे, जबकि उनका बेटा अमित हम्माली का काम करता है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी पति इंदरसिंह फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें